कलाधाम का निर्माण 2004 के कला उत्सव के प्रयासों से मिली सफलता से उत्साहित प्रशासन ने 2006 में कविनगर में कलाधाम का निर्माण कराया परन्तु मूलभूत समस्यायों पर किसी का ध्यान नहीं गया है।
मूलतः कलाधाम की अवधारणा इस तरह की गयी थी जिससे गाजियाबाद में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले परन्तु अभी तक हुआ उससे उल्टा, इसके कारणों पर न जाते हुए पूरे पांच वर्षों के उपरान्त संयोग ही है कि श्री संतोष कुमार यादव (गा.वि.प्रा. के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष) तत्कालीन जिलाधिकारी जिनके संरक्षकत्व में इस जनपद ने सांस्कृतिक सम्पन्नता को भी छुआ था। जिसमें देश के विभिन्न कोनों से कलाकर्मियों ने शिरकत करके इस जिले को गौरवान्वित किया था।
उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि पुनः यह जनपद उसी तरह के कार्यक्रमों के द्वारा कलाओं के संगम का केन्द्र बनेगा .
और उससे पहले आप इस केन्द्र पर पधार कर भावी कार्यक्रमों को शक्ल देने में अपना सुझाव नीचे लिखे मेल पर दें।
Kaladham Ghaziabad और उससे पहले आप इस केन्द्र पर पधार कर भावी कार्यक्रमों को शक्ल देने में अपना सुझाव नीचे लिखे मेल पर दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें