आगामी कार्यक्रम

आगामी कार्यक्रम 
दिनांक ; 7 अक्टूबर 2014 से 15 अक्टूबर 2014 तक 
1 बजे से 7 बजे तक 
हिहानी गौतम और विनीता 
की सामूहिक प्रदर्शनी कलाधाम में आयोजित हो रही है 

निवेदन 

अखिल भारतीय कला उत्सव गाजियाबाद के आयोजनो के मध्य ये आवश्यकता महशुस की गयी थी की कला के लिए थोड़ी सी जगह सृजित की जाए उसी उद्देश्य के लिए "कलाधाम" का निर्माण हुआ है. प्राधिकरण ने जिस उत्साह से अनुपयोगी कलाधाम का निर्माण उन दिनों कराया था उसका खामियाज़ा बहुत सारी कलाकृतियों को दीमक की भेंट चढ़ते देखा है, लगभग पिछले कई वर्षों के इसके उपेक्षात्मक स्वरुप और दशा को इसके उन्नायक श्री संतोष कुमार यादव के गाज़ियाबाद आने पर पुनः एक दिशा मिली है जिसकी वजह से ही 2013 और 2014 का अखिल भारतीय कला उत्सव गाजियाबाद आयोजित हो सका है, निजी आयोजनों एवं उनकी भव्यता की बात न करें तो कला के क्षेत्र में यह कार्यक्रम निश्चित तौर पर एक महत्त्व उसी क्रम में कुछ युवा कलाकारों को अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी करने हेतु यहां चयनित किया गया है उनकी कृतियों की आरम्भिक प्रदर्शनियां के लिए अनिवार्यतः शहर वासियों को आगे आना होगा जिससे शहर में कलात्मक एवं  सांस्कृतिक आयोजनो हेतु आरम्भ  गतिविधियों के लिये हम  आपको आमंत्रित करते है।
RSVP
ABKUG




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें